नई दिल्ली। दिल्ली सरकार जल्द ही वसंत विहार ओर हरि नगर डिपो में दिल्ली की पहली मल्टी लेवल बस पार्किंग की सुविधा विकसित की जाएगी। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की दो अलग अलग साइट पर परिवहन विभाग की ओर से मल्टी-लेवल बस पार्किंग की सुविधा मुहैया की जाएगी। शून्य ऊर्जा, मल्टीलेवल पार्किंग और चार्जिंग स्टेशन सहित विश्व स्तरीय सुविधा विकसित करने के लिए नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) को परामर्शदाता नियुक्त किया गया है। इनमें तैयार होने से दोनों डिपो में 1400 से अधिक बसों के लिए पार्किंग की सुविधा होगी। यह मौजूदा क्षमता से दो-तीन गुना अधिक है। शादीपुर और हरि नगर की आवासीय कॉलोनियों को नए सिरे से विकसित किया जाएगा, जहां रिटेल के साथ साथ दूसरी वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए भी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। दो-तीन गुना अधिक वाहनों की पार्किंग के साथ साथ रिटेल आउटलेट भी होंगे। पांच एकड़ में हरि नगर-1 और 2 जबकि 6.21 एकड़ में वसंत विहार डिपो में सुविधाएं विकसित की जाएंगी। फिलहाल हरि नगर में 100 जबकि वसंत विहार डिपो में 230 बसों की की सुविधा है। हरि नगर में 4 मंजिल में 330 और वसंत विहार डिपो में सात मंजिल में 400 बसों के लिए पार्किंग होगी। 2.6 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र की बेसमेंट की क्षमता 690 बसों की होगी।