नई दिल्ली। डीयू ने कैंपस खोलने से पहले एक महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किया है। डीयू प्रशासन ने कहा है कि शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाने के बाद ही विश्वविद्यालय परिसर में आने की अनुमति होगी। इसके अलावा छात्रों को भी वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लगवाना अनिवार्य होगा। स्नातक और परास्नातक की थ्योरी की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ही चलेंगी। जबकि प्रैक्टिकल के लिए छात्रों को 15 सितम्बर से कैंपस आने की अनुमति होगी। इस दौरान केवल 50 फीसदी छात्रों को कक्षा में आने की अनुमति होगी। छात्रों के लिए लाइब्रेरी को खोल दिया गया है, यहां पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। सभी कॉलेजों और वहां के विभागों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके परिसर में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के द्वारा निर्धारित गाइडलाइन्स का पालन उचित तरीके से हो रहा है। अंतिम वर्ष के छात्रों को प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 50 फीसदी क्षमता के साथ आने की अनुमति होगी। कॉलेज के प्रधानाचार्य की सहमति के बाद यह छात्र कॉलेज परिसर में आ सकेंगे।