उत्तराखंड। राजधानी दून के अलावा राज्य के सभी जिलों में डेंगू मरीजों की बढ़ रही संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग कोरोना की तर्ज पर डेंगू के स्ट्रेन की पता लगाना चाहता है। इसके लिए कुछ डेंगू संक्रमित मरीजों के खून के नमूने पीजीआई और चंडीगढ़ प्रयोगशाला भेजे गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि जिला मलेरिया अधिकारी की अगुवाई में मरीजों के खून के नमूने पीजीआई-चंडीगढ़ प्रयोगशाला भेजे गए हैं। वर्तमान में डेंगू किस स्ट्रेन की वजह से है, इसका पता लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है। फिलहाल जिले में डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या दो दर्जन के करीब है। जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। डेंगू का प्रकोप न बढ़ने पाए, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजधानी के अलावा पूरे जिले में दवाओं का छिड़काव कराने के साथ ही जागरुकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के चिकित्सकों से डेंगू संक्रमित मरीज अस्पताल के आने पर जिला स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मुहैया कराने को कहा गया है। ऐसा न करने पर संबंधित चिकित्सा अधिकारी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।