नई दिल्ली। दिल्ली घूमने आने वालों के लिए राजधानी में एक और नगीना जुड़ गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सौंदर्यीकरण होने के बाद चांदनी चौक का उद्घाटन कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि चांदनी चौक आने वाले पर्यटकों को एक बार फिर पुराने शाही बाजार का अंदाज यहां देखने को मिलेगा। चांदनी चौक के सौदर्यीकरण में सड़कों की खूबसूरती, पर्यटकों की सुविधाओं और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है। इससे राजधानी के पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होने और आय में बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि चांदनी चौक कभी दिल्ली की शान हुआ करती थी, लेकिन लंबी उपेक्षा के कारण इसका गौरव कम हो गया था। टूटी सड़कें, ट्रैफिक जाम, लटकते बिजली के तार चांदनी चौक को बेहद खराब बना रहे थे। लेकिन नए ढंग से विकसित करने के बाद अब यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस हो गया है। यहां आने वालों को अब न केवल शानदार नजारा देखने को मिलेगा, बल्कि लोगों को ऐतिहासिक धरोहर का ध्यान भी कराया जाएगा। मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि चांदनी चौक के पराठे और यहां की कचौरी की पुरानी दुकानें अपने शानदार जायके के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। यहां आने-जाने वाले चांदनी चौक के स्थानीय स्वाद का भी आनंद ले सकें, इसके लिए यहां रात 12 बजे तक स्ट्रीट फूड बेचने को भी अनुमति दी गई है। आज चांदनी चौक की मुख्य सड़क दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, यह पुनर्विकास कार्य एक झलक है कि कैसे दिल्ली सरकार पूरी दिल्ली को दुनिया का सबसे सुंदर शहर बनाएगी।