नई दिल्ली। नजर उतारने के लिए अपने वाहन के आग काला रिबन (फीता) बांधना अब आपको भारी पड़ सकता है। अगर रिबन आपकी नंबर प्लेट पर आया और उससे नंबर प्लेट का कोई अंक छिप गया तो आपको मोटा हर्जाना भरना पड़ेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ मंगलवार से अभियान शुरू किया है। दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) मुक्तेश चंदर ने बताया कि अक्सर ये देखा जाता है कि लोग नजर या किसी टोटका से बचने के लिए अपने वाहन के आगे काला रिबन बांध लेते है। ये रिबर नंबर प्लेट पर आ जाता है। इससे नंबर प्लेट छिप जाती है। उन्होंने बताया कि ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है।