नई दिल्ली। अफगानिस्तान में बच्चों पर हो रहे जुल्म को लेकर नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने अपना दर्द जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि बच्चे कभी भी युद्ध, विद्रोह, हिंसा और गरीबी के लिए जिम्मेदार नहीं रहे हैं, फिर भी वे हमारे द्वारा पैदा की गई समस्याओं के सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। अफगानिस्तान एक उदाहरण है। अगर ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो सबसे ज्यादा नुकसान अफगानी बच्चों को होगा। हमें इस बात पर विचार करना होगा कि अफगानी बच्चे हमारे बच्चे हैं और उन बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक, त्वरित और स्थायी प्रयास किए जाने की जरूरत है। सत्तारूढ़ समूहों को शामिल किए बिना यह संभव नहीं हो सकता।