नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्म दिन पर आज भाजपा ऐतिहासिक कोरोना रोधी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने की तैयारी में है। पार्टी इस मौके पर 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का पहला या दूसरा डोज लगाकर कीर्तिमान रचना चाहती है। देश में अब तक 76 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। भाजपा 17 सितंबर को देश में ज्यादा से ज्यादा संख्या में COVID-19 वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। भाजपा सूत्रों के अनुसार इस मील के पत्थर को हासिल करने के लिए, पार्टी यह सुनिश्चित कर रही है कि उनके स्वास्थ्य स्वयंसेवक शुक्रवार को अधिक से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाएं। देश में पहले भी कई मौकों पर एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। एक भाजपा नेता ने बताया कि पीएम मोदी के जन्म दिन पर पार्टी का लक्ष्य 1.5 करोड़ से ज्यादा टीके लगाने का है। बता दें कि देश में बुधवार तक 76 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने पीएम के जन्म दिन पर टीकाकरण का बड़ा अभियान चलाने का निर्देश पहले ही दे दिया है। उनका कहना है कि पीएम को यह सर्वश्रेष्ठ भेंट होगी।