जम्मू-कश्मीर। प्रदेश के सीमांत जिलों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकार ने सीमांत क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत अगले चार सालों के लिए ड्राफ्ट प्रस्ताव तैयार किया है। कुल मिलाकर 16722.40 लाख की राशि खर्च करने की योजना बनाई गई है। कार्य योजना के तहत सीमांत क्षेत्रों में सड़कों के मजबूत नेटवर्क के अलावा सरकारी स्कूलों व खेल का ढांचा मजबूत करनेे अलावा सामुदायिक भवन व अन्य जन सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। जम्मू संभाग के पांच जिलों जम्मू, सांबा, कठुआ, पुंछ, राजोरी को सीमांत जिलों में शामिल किया गया है। जबकि कश्मीर के चार जिलों में बडगाम, बांदीपोरा, बारामुला और कुपवाड़ा को सीमांत क्षेत्र विकास योजना में शामिल किया गया है। योजना के तहत जम्मू जिले में 2555 लाख, सांबा में 740 लाख, कठुआ में 510, पुंछ में 1869, राजोरी जिले में 2426 लाख की राशि खर्च की जाएगी। बडगाम में 202 लाख, बांदीपोरा में 759, बारामुला में 1962 लाख की राशि खर्च होगी। कुपवाड़ा में 2894 लाख की राशि खर्च करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में 325 लाख, जल शक्ति विभाग की तरफ से 1450 लाख और आवास एवं शहरी विकास विभाग की तरफ से 650 लाख की राशि योजना के अंतर्गत आधारभूत ढांचे की मजबूती के लिए खर्च की जाएगी। आदर्श गांवों पर 106 लाख की राशि खर्च होगी।