प्रदेश को मिले सैकड़ों फायर फाइटर…

जम्मू-कश्मीर। शेर-ए-कश्मीर पुलिस अकादमी में फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के फायरमैन और चालकों की पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ, जिसमें 669 जवान प्रदेश की सेवा को समर्पित हुए। पुलिस अकादमी में पहली बार फायरमैन को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बतौर मुख्य और डीजीपी दिलबाग सिंह विशेष अतिथि थे। प्रशिक्षण में शानदार प्रदर्शन करने पर चार जवानों को छह पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सुबह करीब सवा 11 बजे उप राज्यपाल ने कार्यक्रम में पहुंचने पर पुलिस के जवानों ने राष्ट्रीय सैल्यूट के साथ स्वागत किया। इसके बाद साढ़े 11 बजे उपराज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया। दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने वाले फायरमैन और चालकों को संविधान की शपथ दिलाई। शपथ के बाद सभी जवानों ने कदम से कदम मिला कर परेड की सलामी दी। परेड के दौरान जवानों का तालमेल देखते ही बनता था। इसके बाद छह जवानों को चार माह के प्रशिक्षण के दौरान शानदार प्रदर्शन करने पर नकद राशि और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अकादमी के निदेशक एसडी जम्वाल भी मौजूद रहे। पॉसिंग आउट परेड में बेस्ट फायर ड्रिल के लिए राउफ अहमद भट्ट को सम्मानित किया गया। बेस्ट इंडोर के लिए अब्दुल माजिद, बेस्ट मिस्ट ड्रिल के लिए रमीज अहमद भट्ट, थर्ड आल राउंड बेस्ट का पुरस्कार अब्दुल मजीद, सेकेंड आल राउंड बेस्ट का पुरस्कार राउफ अहमद भट्ट और आल राउंड बेस्ट का पुरस्कार सचिन कुमार को दिया गया। उपराज्पपाल ने सभी को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *