प्रदेश सरकार जम्मू और श्रीनगर में तैयार करेगी अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग वॉल
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग से जुड़े खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रदेश सरकार जम्मू और श्रीनगर शहर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की एक-एक स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग वॉल तैयार करेगी। यह बात उप-राज्यपाल के सलाहकार ने तवी ट्रैकर्स की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में प्रदेश के 11 पर्वतारोहियों को डुग्गर गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस आयोजित कार्यक्रम में उप-राज्यपाल के सलाहकार मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोहियों को आकर्षित करने के लिए डोडा और किश्तवाड़ क्षेत्र की अस्पष्ट और दुर्जेय चोटियों की क्षमता का दोहन करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएंगे। सलाहकार ने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं मिलें, इसके लिए सरकार काम कर रही है। इस दौरान उप-राज्यपाल ने सीपी वोहरा, कर्नल रणवीर सिंह जम्वाल, राजीव शर्मा, राम सिंह, बलकार सिंह, राहुल जरंगल, संदीप सिंह, निर्मल कुमार, संगीता बहल, फलेल सिंह को डुग्गर सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय महिला पर्वतारोही शिवानी चाढ़क को भी सम्मानित किया।