नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से महाराष्ट्र, तेलंगाना और मध्यप्रदेश का दो दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों और रैलियों में शामिल होंगे। अमित शाह के इस दौरे को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक अमित शाह शुक्रवार को महाराष्ट्र के नांदेड पहुंचेंगे। यहां वह सीएपीएफ के पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। एक अधिकारी ने बताया कि 2021 में शुरू हुए इस कार्यक्रम के तहत अमित शाह एक करोड़वां पौधा लगाएंगे। बता दें कि सीएपीएफ इस साल अब तक 99 लाख 99 हजार पौधे लगा चुकी है। उन्होंने पिछले साल 1.47 करोड़ पौधे लगाए थे। इसके बाद शाह निर्मल जिले में आयोजित होने वाले रक्तदान कैंप में शरीक होंगे। इस कैंप का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। इस दौरान वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री शनिवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह वीर बलिदानी राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह को श्रद्धांजलि देंगे। अमित शाह जबलपुर में ही उन आदिवासी नेताओं के सम्मान समारोह में शामिल होंगे, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया था। गृह मंत्री जबलपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के बूथ अध्यक्ष द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में उज्ज्वला 2.0 योजना का भी शुभारंभ करेंगे।