नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के विद्यार्थी अब खेल-खेल में समझ सकेंगे कि टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा ने भाला 36 डिग्री कोण पर क्यों फेंका। सीबीएसई ने बच्चों व शिक्षकों में रचनात्मक सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद के लिए ‘एकलव्य’ सीरीज शुरू की है। आईआईटी गांधीनगर के सहयोग से शुरू किया गया यह एक इंटरेक्टिव ऑनलाइन शैक्षिक कार्यक्रम है। इसमें उन्हें गतिविधियों, प्रोजेक्ट, वीडियो के माध्यम से काफी कुछ सीखने का अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम में वर्कशॉप और लेक्चर भी होंगे। पहला लाइव सेशन 26 सितंबर को होगा, जो ओलंपिक में स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा और न्यूट्नस लॉ ऑफ मोशन पर आधारित होगा। सीबीएसई ने इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण 10 सितंबर से शुरू किए हैं। इसमें पंजीकरण अनिवार्य व मुफ्त है। कक्षा 6 से 12 के लिए विज्ञान और गणित के पाठ्यक्रम संबंधित टॉपिक्स होंगे। लाइव एपिसोड सीसीएल आईआईटीजीएनसीएलआई के आधिकारिक यूट्यूब पेज पर देखे जा सकते हैं। शिक्षकों को सभी मॉड्यूल में भागीदारी का प्रमाण पत्र और पूरे पाठ्यक्रम के लिए पात्रता का प्रमाण पत्र मिलेगा। सीबीएसई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) को स्पष्ट करने और इसके तहत जॉयफुल लर्निंग को बढ़ाने, स्कूलों में एनईपी प्रभावी ढंग से कैसे लागू किया जा सकता है को समझने के लिए ‘एकलव्य’ शृंखला की शुरुआत की है। इसमें असंख्य गतिविधियां परियोजनाएं मॉडल शामिल होंगे, जो विभिन्न विषयों की वैचारिक समझ में मदद करेंगे। इससे विचारोत्तेजक प्रश्नों को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।