राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर जगह-जगह लगाए जा रहे है सीसीटीवी कैमरे

हिमाचल प्रदेश। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला प्रवास को लेकर सरकारी तंत्र सड़कों पर उतर गया है। छराबड़ा से लेकर विधानसभा भवन तक सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। कल्याणी मंदिर के पास नाइट विजन कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं। महामहिम की सुरक्षा के लिए छराबड़ा चौक, कल्याणी गेट, रिट्रीट मेन गेट, रिट्रीट मुख्य भवन और अग्निशमन कार्यालय तक करीब एक दर्जन कैमरे पहली बार लगाए जा रहे हैं। इनका कंट्रोल राष्ट्रपति निवास में रहेगा। यहां पर आईटीबीपी के जवानों की तैनाती कर दी है। सड़कों से झाड़ियों, निर्माण सामग्री को हटाने और नालियों में सफेदी करने का काम भी चल रहा है। सचिवालय से लेकर राजभवन तक सड़क के दोनों तरफ सफेदी का काम भी शुरू हो गया है। यहां करीब एक दर्जन मजदूर लगाए गए हैं। लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता खुद सड़कों पर उतरकर काम करवा रहे हैं। गैस एजेंसी के पास दो जेसीबी मशीनें सड़क से नालियों में पड़े मलबे को हटाने के लिए लगाई गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *