स्पोर्ट्स। आईपीएल 2021 के 43वें मैच में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दुबई की पिच पर लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। स्विंग गेंदबाज पावरप्ले के ओवरों में बल्लेबाजों का काम बिगाड़ सकते हैं। साबित हो सकते हैं। विकेटकीपर:- फैंटेसी लीग की खूबसूरती यही होती है कि आपके प्लेइंग-11 में दो-दो विकेटकीपर हो सकते हैं। राजस्थान और बैंगलोर के बीच मैच उन मुकाबलों में से एक है जिनमें आप दो विकेटकीपर चुन सकते हैं। राजस्थान के संजू सैमसन और बैंगलोर के एबी डिविलियर्स में से किसी एक को भी बाहर रखना आपको मुसीबत में डाल सकता है। डिविलियर्स भले ही फॉर्म में नहीं हों, पर उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर नहीं रखा जा सकता। बल्लेबाज:- तीन बल्लेबाजों को फैंटेसी-11 में रख सकते हैं। राजस्थान के यशस्वी जायसवाल फॉर्म में हैं। उन्हें टीम में रखना फायदेमंद हो सकता है। इसके अलावा विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, तो आप भी उन्हें फैंटेसी 11 में रख सकते हैं। विराट शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने पिछले दोनों मैच में अर्धशतक लगाया है। ऑलराउंडर:- अब जब आपने तीन बल्लेबाज चुने हैं, तो तीन ऑलराउंडर्स को टीम में रख सकते हैं। इनमें पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले ग्लेन मैक्सवेल शामिल हैं। इसके अलावा महिपाल लोमरोर और डेनियल क्रिश्चियन को शामिल किया जा सकता है। क्रिश्चियन और क्रिस मॉरिस में से आप किसी एक को चुन सकते हैं। गेंदबाज:- हर्षल पटेल इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने पिछले मैच में हैट्रिक भी लिया था। ऐसे में उन्हें प्लेइंग-11 में रखना अच्छे अंक दिला सकता है। इसके अलावा युजवेंद्र चहल और मुस्तफिजुर रहमान भी अंक के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। कप्तान और उपकप्तान:- दोनों टीमों के टॉप बल्लेबाजों और किसी स्पिनर को कप्तान और उपकप्तान बनाना सही फैसला साबित हो सकता है। विराट, मैक्सवेल और सैमसन में से किन्हीं दो को कप्तान और उपकप्तान बना सकते हैं। वह अगर एक्सपेरिमेंट करने का मूड है तो लोमरोर या डिविलियर्स में से किसी एक को आजमाया जा सकता है।