झारखंड। झारखंड के देवघर जिले में प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के कपाट सात महीने बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है। पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि ई-पास वाले करीब 1,000 श्रद्धालुओं को सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक पूजा करने की अनुमति दी गई। उन्होंने कहा कि अनंत चतुर्दशी के मद्देनजर श्रद्धालुओं के अधिक भीड़ होने की संभावना को देखते हुए रविवार को अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंदिर से कुछ दूरी पर मानसरोवर में उनके ई-पास की जांच के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति दी गई।