हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है सेना: डीपी पांडेय

जम्‍मू-कश्‍मीर। सेना की चिनार कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय ने कहा है कि अफगानिस्तान पर तालिबान की हुकूमत का कश्मीर पर कोई असर नहीं होगा। कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति पूरे नियंत्रण में है। लिहाजा चिंता की कोई बात नहीं है। रविवार को एक खेल टूर्नामेंट के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह किसी दूसरे देश के मसले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते, लेकिन इतना जरूर है कि कश्मीर की सुरक्षा पूरे नियंत्रण में है। अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया तो क्या, इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। सेना हर किसी से हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय ने कश्मीर के युवाओं को कहा कि वह खेलों की तरफ ध्यान दें। सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि अन्य खेलों में रुचि रखें। जिस तरह से नीरज चोपड़ा ने देश का नाम एथलेटिक्स में रोशन किया है। उसी तरह से वह लोग भी अन्य खेलों में जौहर दिखाएं। युवाओं से कहा कि खेल अनुशासन सिखाता है। जम्मू-कश्मीर के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। इस वजह से वे इसका इस्तेमाल करते हुए नाम कमाएं। कार्यक्रम में मौजूद क्रिकेटर इरफान पठान का नाम लेते हुए कहा कि हमारी और आपकी तरह इरफान भी गांव से निकलकर यहां तक अपनी कड़ी मेहनत से पहुंचे हैं। विश्वास है कि इरफान से सीख लेकर आप भी अनुशासित नागरिक बनकर देश का नाम रोशन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *