गोरखपुर। गोरखपुर जिले की हर पंचायत के 15 सबसे ज्यादा गरीब परिवारों को मनरेगा योजना के तहत सौ दिन का रोजगार दिया जाएगा। इन परिवारों को चिह्नित करने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। शासन के निर्देश पर जिले से 40921 परिवारों को सौ दिवस का रोजगार उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य है। सीडीओ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शासन की मंशा है कि इस संख्या में कम से कम 40 प्रतिशत महिलाएं शामिल हों। इसी तरह व्यक्तिगत लाभार्थी परक योजना में शासन स्तर से 8102 लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 में लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य मिला है। विकास खंडों को लक्ष्यों का आवंटन कर निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 30 प्रतिशत महिलाओं की पूर्ति नवंबर 2021 तक करने के निर्देश दिए गए हैं। सीडीओ ने बताया कि ग्राम पंचायत में प्रचलित जाब कार्ड का डोर टू डोर सर्वे करा कर अपात्र या डुप्लीकेट जॉब कार्ड निरस्त किए जाएंगे। इसके अलावा मृतकों एवं गांव के बाहर रहने वालों के जॉब कार्ड निरस्त कर निर्धनतम परिवारों को खोजकर उन्हें योजना से लाभान्वित कराया जाएगा। इस कार्य के लिए 15 दिन की अवधि तय की गई है।