1 सितंबर से स्कूल खुलने के बाद जारी रहेगा टीकाकरण और राशन वितरण

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है कि एक सितंबर से दिल्ली में स्कूल खुल रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी स्कूलों में होने वाले टीकाकरण और राशन वितरण का कार्यक्रम जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि सिर्फ चार कक्षाओं के लिए स्कूल खुल रहे हैं, इसलिए जगह की कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि हम टीकाकरण के क्षेत्र को बच्चों से बिल्कुल अलग रखेंगे। ताकि छात्रों का किसी और से कोई संपर्क न हो। जब पत्रकारों ने उनसे तीसरी लहर की आशंका पर सवाल पूछा तो वह बोले कि आज भारत में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है। पहले अभिभावक भी काफी डरे थे, लेकिन अब वह भी चाहते हैं कि उनके बच्चे स्कूल जाएं और कक्षा में बैठकर पढ़ाई करें। सीएम ने कहा कि हम बहुत धीरे-धीरे स्कूल खोलेंगे। अगर दोबारा बंद करने की भी जरूरत हुई तो इस पर विचार करेंगे। वहीं मनीष सिसोदिया ने बताया कि स्कूल भले ही खुल रहे हैं, लेकिन किसी भी छात्र को कक्षा में आकर पढ़ाई के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। हम जल्द ही स्कूलों के खुलने को लेकर एसओपी और गाइडलाइन जारी करेंगे। बच्चों को यह छूट रहेगी कि वह चाहें तो स्कूल आएं नहीं तो ऑनलाइन ही कक्षा अटेंड करें। हालांकि ज्यादातर स्कूलों ने स्कूल खोलने के फैसले का स्वागत किया है लेकिन अभिभावक इस फैसले पर बंटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *