15 दिसंबर से मेडिकल कॉलेज में शुरू होंगी कक्षाएं…
हिमाचल प्रदेश। अटल आयुर्विज्ञान और अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक में एमबीबीएस और बीडीएस की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। दूसरे चरण की काउंसलिंग जल्द शुरू हो जाएगी। 15 दिसंबर से मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। यह बात अटल मेडिकल और रिसर्च यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. सुरेंद्र कश्यप ने प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि अब तक ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में लगभग 800 से भी अधिक छात्र-छात्राएं आवेदन कर चुके हैं। दूसरे चरण की काउंसलिंग भी शीघ्र शुरू होगी। प्रदेश सरकार ने मेडिकल शिक्षा में सुधार को लेकर प्रदेश में एकमात्र मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना 2 वर्ष पहले की है। जिससे प्रदेश में मेडिकल शिक्षा और संस्थानों का बेहतर संचालन हो सके। उन्होंने कहा कि इस समय अटल मेडिकल और रिसर्च यूनिवर्सिटी के कार्यों को श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के परिसर से चलाया जा रहा है। मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए नेरचौक के सयोहली में 125 बीघा भूमि का चयन किया है। इसमें यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन के साथ-साथ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और अन्य आवश्यकता अनुरूप ढांचा तैयार किया जाएगा। भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि मेडिकल यूनिवर्सिटी आने वाले दिनों में बेहतर संस्थान के रूप में उभरे, इसके लिए भी मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रबंधन काम कर रहा है। प्रदेश सरकार ने यूनिवर्सिटी के संचालन के लिए 31 पदों को भी स्वीकृति दी है। इनको चरणबद्ध ढंग से भरा जा रहा है। यूनिवर्सिटी के कार्य में हर प्रकार की पारदर्शिता बनी रहे उसके लिए यूनिवर्सिटी के हर कार्य को कंप्यूटरीकृत किया गया है। इस अवसर पर अटल मेडिकल एवं रिसर्च यूनिवर्सिटी के वित्त अधिकारी एचआर सैनी भी मौजूद रहे।