गुजरात। गुजरात चुनावों के पहले चरण का मतदान जारी है। मतदान के पहले तीन घंटों में 15 फीसदी वोटिंग हुई है। 89 सीटों के पहले रण में कई बड़ी हस्तियों ने वोट डाला है। जामनगर उत्तर की सीट पर क्रिकेटर रवींद्र जाडेजा ने वोट डाला तो वहीं अमरेली में बीजेपी नेता पुरुषोत्तम रुपाला और कांग्रेस नेता और प्रत्याशी परेशा धनाणी ने वोट डाला। वे गैस सिंलेडर लेकर पहुंचे। एक तरफ वोटिंग जारी है तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने सूरत में कतारगाम में धीमी वोटिंग का बड़ा आरोप लगाया है। इटालिया ने चुनाव आयोग को ट्वीट करके निशाना भी साधा है। कतारगाम से इटालिया खुद प्रत्याशी हैं। अभी तक सर्वाधिक वोटिंग वलसाड के कपराडा विधानसभा में हुई है। तो वहीं डांग जिले के मोटी डबास गांव में अभी तक एक भी वोट नहीं डाला गया है। सड़क की मांग को लेकर लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया है।