नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से हो जाएगा। तीन मई को स्थगित होने से पहले इस सीजन के 29 मैच खेले जा चुके थे। दूसरे चरण में कुल 31 मैच खेले जाने हैं। ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल अंक तालिका में सबसे ऊपर है। उन्होंने अब तक आठ में से छह मैच जीते हैं। इसके बाद सात में से पांच मैच जीतकर महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे और इतने ही मैच जीतकर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम तीसरे नंबर पर है। नेट रन रेट के आधार पर विराट की टीम धोनी की टीम से पीछे है। करीब साढ़े चार महीने बाद जब दुनिया की सबसे चर्चित टी-20 लीग के बाकी मैच शुरू होंगे तो काफी कुछ बदला हुआ होगा। टीमें भारत नहीं बल्कि यूएई की पिचों पर खेलती दिखाई देंगी। आइए जानते हैं आईपीएल स्थगित होने से पहले अलग-अलग विभाग में किन-किन खिलाड़ियों का बोलबाला था। सबसे पहले बात करते हैं आईपीएल 2021 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की। इस लिस्ट में टॉप पांच में चार भारतीय बल्लेबाज हैं। यानी भारत में हुए पहले चरण में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। इनमें शिखर धवन, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन शामिल हैं। लिस्ट में सबसे ऊपर दिल्ली के धवन हैं। उन्होंने आठ मैचों में 134.27 के स्ट्राइक रेट से 380 रन बनाए। इसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल 2021 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो लिस्ट में टॉप दो स्थान पर भारतीय खिलाड़ी हैं। हालांकि, इन दोनों ने अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है। पहले नंबर पर 17 विकेट के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हर्षल पटेल और दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान हैं। आवेश हालांकि रिजर्व के तौर पर टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर भी जा चुके हैं, लेकिन उन्हें भारतीय टीम से खेलने का मौका अभी तक नहीं मिला है। 14वें सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल टॉप पर हैं। उन्होंने 16 छक्के लगाए हैं। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो हैं। उन्होंने 15 छक्के लगाए हैं। बेयरस्टो हालांकि, दूसरे चरण में नहीं खेलेंगे। इंग्लिश बल्लेबाज ने पहले ही टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। आईपीएल 2021 में 29वें मैच तक सब कुछ ठीक चल रहा था। मुंबई और चेन्नई में खत्म हुए पहले चरण के बाद सभी टीमों को अहमदाबाद और दिल्ली शिफ्ट होना था। इन दोनों स्थानों पर दूसरे चरण के मैच होने थे। इसी दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना पॉजिटिव हो गए। इस कारण तीन मई को होने वाला कोलकाता और बेंगलुरु के मैच को स्थगित करना पड़ा। बीसीसीआई ने इसके साथ यह भी कहा कि अगले 24 घंटे आईपीएल के लिए बेहद अहम रहने वाले हैं। उन्हें भी कई और मामले सामने आने का डर था। इसी बीच चेन्नई के सहायक कर्मचारियों में से 4 कोरोना संक्रमित पाए गए। चेन्नई ने इसके बाद तब तक मैच खेलने से इनकार कर दिया जब तक संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आए सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाए। बीसीसीआई इस पर कोई एक्शन लेती उससे पहले ही दिल्ली के अमित मिश्रा और हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा भी पॉजिटिव आ गए। इसके बाद बीसीसीआई को आईपीएल को स्थगित करना पड़ा।