जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 5-6 किलो IED बरामद

पुलवामा।  जम्मू-कश्मीर में पुलिस को आशंका थी कि कोई बड़ा हमला होने वाला है इसी संदेह को टोलते हुए एक शख्स की निशानदेही पर 5 से 6 किलो IED बरामद किया है। कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों के एक सहयोगी पुलवामा के अरिगाम निवासी इश्फाक अहमद वानी को पकड़ा गया। उसके खुलासे पर लगभग 5-6 किलो आईईडी  बरामद किया गया है। इसके लिए मामला दर्ज कर जांच चल रही है। आईईडी की इस बड़ी खेप की बरामदगी राजौरी के कंडी वन इलाके में एक आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद की गई। बता दें कि राजौरी आतंकी हमले की घटना में पांच सैनिक शहीद हो गए थे। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करके इस आईईडी की बरामदगी की सूचना दी है।

दरसल, राजौरी के आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को राजौरी में 25 इन्फैंट्री डिवीजन के मुख्यालय का दौरा किया। इसके दौरान उन्होंने भारतीय सेना की तैयारियों और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया राजनाथ सिंह के साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा भी थे। रक्षा मंत्री सिंह ने शहीद सैनिकों के प्रति संवेदना जताई और चुनौतीपूर्ण हालात में काम करते हुए सैनिकों की वीरता और उत्साह की सराहना की। रक्षामंत्री ने कहा कि ‘कठिन और कठिन इलाकों में सेना के निरंतर सतर्कता और बलिदान के कारण देश सुरक्षित महसूस करता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *