नई दिल्ली। रविवार को आईटीबीपी ने अपने 64 कांस्टेबलों को पदोन्नत किया है। आईटीबीपी की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, एनिमल ट्रांसपोर्ट कैडर के 64 कांस्टेबलों को विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) के आधार पर सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) के नव निर्मित पद पर पदोन्नत किया है।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ने कहा कि सभी 64 हेड कांस्टेबल अब अधीनस्थ अधिकारी (एसओ) बन जाएंगे, सभी ने आईटीबीपी में 25-30 साल की सेवा की है।
गृह मंत्रालय ने इसी साल जुलाई में एएसआई/एटी के पद के लिए भर्ती नियमों को अधिसूचित किया था। इसके तहत फास्ट-ट्रैक डीपीसी के तहत यह सुनिश्चित किया गया है कि पदोन्नति बिना किसी देरी के लागू हो। आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे ने बताया, आईटीबीपी एनिमल ट्रांसपोर्ट कैडर के तहत कांस्टेबलों की पदोन्नति काफी समय से लंबित थी।