मुंबई। एसबीआई ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर आरबीआई के अनुमान से ज्यादा होगी। इस दौरान आर्थिक वृद्धि दर 9.5 फीसदी से ऊपर रहेगी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 2021-22 की दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 8.4 फीसदी रही, जबकि अप्रैल-जून तिमाही में यह 20.1 फीसदी रही थी। एसबीआई ने अपनी शोध रिपोर्ट इकोरैप में कहा, हमारा मानना है कि जीडीपी की वास्तविक वृद्धि दर अब आरबीआई के 9.5 फीसदी के अनुमान से ज्यादा होगी। ऐसा तीसरी और चौथी तिमाही के लिए केंद्रीय बैंक का अनुमान बिल्कुल सही मानते हुए है। जीडीपी की वास्तविक वृद्धि दर 10 फीसदी के करीब हो सकती है। इससे पहले आरबीआई ने अक्तूबर की मौद्रिक नीति समीक्षा में चालू वित्त वर्ष के लिए वास्तविक वृद्धि दर के अपने अनुमान को 9.5 फीसदी पर कायम रखा था। साथ ही वृद्धि दर दूसरी तिमाही में 7.9 फीसदी, तीसरी तिमाही में 6.8 फीसदी और चौथी तिमाही में 6.1 फीसदी रहने का अनुमान जताया था।