एशिया कप में भारत की जीत पर राष्‍ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत अन्‍य कई नेताओं ने टीम इंडिया को दी बधाई  

ACAC 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित विभिन्न नेताओं ने एशिया कप के विजेता बनने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है. प्रेसिडेंट मुर्मू ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, “एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने पर टीम इंडिया को मेरी हार्दिक बधाई. टीम ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा, जिससे खेल में उनका दबदबा कायम रहा. मैं कामना करती हूं कि टीम इंडिया भविष्य में भी इसी तरह अपना परचम लहराए.”

विवादों में रहा एशिया कप 2025

एशिया कप 2025 शुरुआत से ही विवादों में रहा. टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को मिली थी, लेकिन पाकिस्तान ने यहां खेलने से इंकार कर दिया. ऐसे में टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में कराया गया. हालांकि, शुरुआत भारत के कई लोग पाकिस्तान के साथ खेलने के पक्ष में नहीं थे. हालांकि, भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जरूर खेला, लेकिन किसी भी खिलाड़ी ने पाकिस्तानियों से हाथ नहीं मिलाया. इससे रूठा पाकिस्तान टूर्नामेंट से नाम वापस लेने की धमकी देने लगा, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच तीन मैच हुए और हर बार भारत ने पाकिस्तान को मात दी, लेकिन किसी भी बार हाथ नहीं मिलाया.

टीम इंडिया की जीत

हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को साहिबजादा फरहान और फखर जमान की जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दी थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की. साहिबजादा फरहान 38 गेंद पर 3 छक्के और 5 चौके की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए. भारत के खिलाफ यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक था. फखर जमान 35 गेंद पर 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिका और पूरी टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई. भारत के लिए कुलदीप यादव ने फिर बेहतरीन गेंदबाजी की. कुलदीप ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए. अक्षर पटेल ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए. वरुण च्रकवर्ती ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए.

इसे भी पढ़ें:-RBI की तीन-दिवसीय एमपीसी बैठक शुरू, ब्याज दर कटौती पर होगा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *