लंबे इन्तजार के बाद बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान

लखनऊ।  यूपी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने लंबे इन्तजार के बाद अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। जबकि नगर निगम में मेयर पद के साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष की सूची भी जारी की गई है।

हरदोई जनपद के नगरपालिका उम्मीदवारों की सूची

सुख सागर मिश्रा मधुर होंगे हरदोई नगर पालिका से बीजेपी के उम्मीदवार

शाहाबाद नगर पालिका को अभी होल्ड पर रखा गया

सण्डीला से महेश कुमार सोनी

पिहानी से प्रदीप अवस्थी

साण्डी से बाबूराम राजपूत लोधी

बिलग्राम से सुशीला देवी

मल्लावां से अनिल कुमार

अमरोहा

बीजेपी ने नगरपालिका अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी घोषित किये

अमरोहा सदर नगर पालिका श्री मति शशि जैन

धनोरा नगर पालिका राजेश सैनी

बछरायूं नगर पालिका शुभम शर्मा

गजरौला नगर पालिका श्री मति कमलेश आर्य

हसनपुर नगर पालिका राजपाल सैनी।

नगरपंचायत प्रत्याशी

1 नगर पंचायत जोया से अब्दुल कलाम

2 नगर पंचायत कस्बा उझारी से वसीम अल्वी

3 नगर पंचायत नोगावा सादात से मुस्लिम खातून,

4 नगर पंचायत सैदनगली से अनुकृति चौधरी भाजपा

महराजगंज

जनपद के दो नगरपालिका के लिए बीजेपी ने किया प्रत्याशी घोषित
महराजगंज अनुसूचित के लिए उर्मिला पत्नि परदेशी रविदास होंगी उम्मीदवार
नौतनवा नगर पालिका अनारक्षित के लिए उमेश जायसवाल का नाम पर लगी मुहर

प्रतापगढ़

नगर पालिका प्रतापगढ़ से हरि प्रताप सिंह को बीजेपी ने बनाया अपना उम्मीदवार। 25 वर्षों से हरि प्रताप का नगर पालिका पर है कब्जा। 6वीं बार नगर पालिका के चुनावी मैदान में होगे हरि प्रताप।

उन्नाव

बीजेपी ने उन्नाव की 3 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद घोषित किए उम्मीदवार। उन्नाव नगर पालिका परिषद महिला सीट पर पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा की पत्नी श्वेता मिश्रा को मिला टिकट। गंगाघाट नगर पालिका परिषद से चैयरमैन रंजना गुप्ता प्रत्याशी। बांगरमऊ नगर पालिका परिषद से युवा बीजेपी नेता पुनीत गुप्ता को बीजेपी ने बनाया अध्यक्ष पद का उम्मीदवार।

लखीमपुर खीरी
जिले में नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशियों की सूची बीजेपी ने की घोषित। लखीमपुर से पुष्पा सिंह, गोला से विजय शुक्ला रिंकू, मोहम्मदी से संदीप मेहरोत्रा और पलिया से केबी गुप्ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *