नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच बीते 33 दिनों से भीषण युद्ध जारी है। इस बीच हमले के खिलाफ अमेरिका समेत कई देशों ने रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हुए हैं। हालांकि, इस बीच भारत ने रूस से किफायती दाम में तेल खरीदने की घोषणा करके प्रतिबंध लगाने वाले देशों को चौंका दिया। वहीं अब भारत ने जो योजना बनाई है, उससे अमेरिका को और मिर्ची लगने वाली है।
दरअसल, तेल के साथ अब भारत रूस से और अधिक कोयला खरीदने की तैयारी कर रहा है। केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार को कहा कि भारत, रूस से कोकिंग कोल का आयात करना न केवल जारी रखेगा, बल्कि इसे बढ़ाएगा भी।
वहीं अब सरकार की आगे की योजना की बात करें तो रूस से कोयले का आयात दोगुना करने की योजना तैयार की गई है। यहां बता दें कि रूस के किफायती तेल के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए सरकार ने साफ कर दिया था कि वो पश्चिमी देशों के प्रभाव में आए बगैर अपने देश का हित देखेगा और जिस देश से उसे फायदा होगा, उसके साथ कारोबार आगे बढ़ाएगा।