नई दिल्ली। यूक्रेन संकट के बीच फंसे भारतीयों को आननफानन में निकालने की कोशिश लगातार चल रही है। जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट 182 और भारतीय नागरिकों को लेकर आज सुबह दिल्ली पहुंच गई है।
भारत में यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक स्पेशल फ्लाइट छात्रों सहित 182 भारतीय नागरिकों के साथ आज सुबह 7:45 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड हुई।
यूक्रेन से लौटे कई भारतीय छात्र दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उनके चेहरे पर डर का भाव साफ दिख रहा था। एक छात्र ने बताया कि कल रात हमें यूक्रेन में 30 दिनों के लिए आपातकालीन स्थिति के बारे में एक संदेश मिला, इसलिए हम घर वापस आ गए। वहीं एक छात्रा ने बताया कि जहां मैं रह रही थी, फिलहाल वहां स्थिति ठीक है, क्योंकि यह जगह सीमा से बहुत दूर है।