दिल्ली-एनसीआर में बहुत खराब श्रेणी में पहुंची हवा की गुणवत्ता

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में कड़े प्रतिबंधों के बाद भी वायु प्रदूषण दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 329 (बहुत खराब) श्रेणी में है। आनंद विहार में पीएम 2.5 का औसत एक्यूआई 380 और पीएम 10 का स्तर 441 रहा। हवा में बढ़े प्रदूषण के चलते अक्षरधाम के पास धुंध नजर आई। कम दृश्यता के चलते वाहनों की हेड लाइटें ऑन रहीं। मौसमी बदलाव के साथ हवा की गुणवत्ता पर असर पड़ना शुरू हो गया है। बीते 24 घंटे में हवा की रफ्तार धीमी पड़ते ही दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है।

शुक्रवार से शुरू हुए महापर्व छठ के दौरान कालिंदी कुंज के पास यमुना नदी में जहरीला झाग नजर आया। दिल्ली जल बोर्ड की एक टीम ने नदी की सतह पर दिखने वाले जहरीले झाग को हटाने के लिए यमुना में रसायन का छिड़काव किया। पराली का धुआं भी हवा की सेहत पर असर डाल रहा है। वायु मानक एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों तक हवा बहुत खराब से खराब श्रेणी में बनी रहेगी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का औसतन एक्यूआई 354 के साथ बेहद खराब श्रेणी में रहा। 373 एक्यूआई के साथ गाजियाबाद की हवा सबसे खराब दर्ज की गई है। सबसे कम 315 एक्यूआई फरीदाबाद का दर्ज किया गया है। इससे एक दिन पहले दिल्ली समेत एनसीआर के सभी शहरों की हवा खराब श्रेणी में थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *