जम्मू-कश्मीर। अमरनाथ यात्रियों को इस बार पहलगाम और बालटाल दोनों रूट पर हवाई सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी है। इसके लिए सामान्य हेलिकॉप्टर के साथ ही एमआई-17 हेलिकॉप्टर की भी सुविधा दी जा सकती है।
इसका फायदा यह होगा कि एक साथ 20 से 22 यात्री पवित्र गुफा के पास पहुंच सकते हैं। हालांकि अभी तक नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इसकी अनुमति नहीं मिली है, लेकिन अगले कुछ दिनों में इसे मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
आपको बमा दें कि हवाई यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग होगी। सरकार ने इसके लिए सुरक्षित वेबसाइट और एप तैयार किया है, जिसकी सुरक्षा का ऑडिट हो रहा है। इसे अगले एक सप्ताह में मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
इसके बाद ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा और शुल्क की जानकारी बोर्ड की ओर से जारी की जाएगी। वहीं उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया है कि 30 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के लिए सभी प्रकार की तैयारियों को अंतिम रूप देने की समय सीमा 15 जून तक रखी गई है।