Amazon जल्द बंद करेगी भारत में फूड डिलीवरी सर्विस

टेक्नोलॉजी। Amazon अब भारत में फुड डिलीवरी सर्विस बंद करने जा रही है। Amazon की फुड डिलीवरी सर्विस 29 दिसंबर को पूरी तरह से बंद हो जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार अमेजन फुड डिलीवरी को भारत में Swiggy और Zomato जैसी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही थी। अपनी सर्विस बंद करने के संबंध में पार्टनर रेस्तरां को अमेजन ने सूचित कर दिया है। सभी पार्टनर को भेजे गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 29 दिसंबर से सेवाएं बंद हो रही हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन ने अपनी फुड डिलीवरी सर्विस बंद करने की पुष्टि की है और सभी पार्टनर रेस्तरां को सभी भुगतानों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। हालांकि अमेजन के पार्टनर 31 जनवरी तक अमेजन टूल का एक्सेस कर सकेंगे।

आप अब अमेजन फुड के जरिए ऑर्डर नहीं कर पाएंगे। Amazon Food की शुरुआत मई 2020 में बेंगलुरु से हुई थी और मार्च 2021 तक इसे बेंगलुरु के 62 अन्य पिन कोड तक पहुंचाया गया।

अमेजन फुड के अलावा कंपनी Amazon Academy को भी बंद करने जा रही है जो कि हाई स्कूल तक के बच्चों के लिए ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म था। अमेजन  एकेडमी की शुरुआत पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान हुई थी।

इसके अलावा अमेजन पिछले कुछ दिनों से छंटनी को लेकर भी चर्चा में है, हालांकि इस रिपोर्ट को अमेजन ने खारिज भी कर दिया है। अमेजन ने कहा है कि कंपनी ने किसी को नौकरी से नहीं निकाला है। कुछ लोग वॉलेंटेरी रिडक्शन ऑफर के तहत खुद अपनी कंपनी छोड़कर गए हैं।

इस मामले में अमेजन ने कहा है कि उसने भारत के दक्षिणी शहर बेंगलुरु में ‘अमेजन फूड्स’ जिसे वह पिछले कुछ समय से ट्रायल के रूप में चला रही थी, उसे बंद करने का फैसला लिया है। कंपनी के प्रवक्ता की ओर से मीडिया को बताया गया है कि वार्षिक संचालन से जुड़े प्लान की रिव्यू के तहत अमेजन फूड्स को बंद करने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि हम हम ऐसे फैसलों को हल्के में नहीं लेते। हम इस तरह के बिजनेस को एक चरणबद्ध तरीके बंद कर रहे हैं, ताकि अपने वर्तमान ग्राहकों और साझेदारों की देखभाल कर सकें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *