अरुणाचल प्रदेश। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर अरुणाचल प्रदेश पहुंचेंगे। वहां वह चीनी सीमा से सटे गांव किबिथू में वाइब्रेंट विलेज योजना लॉन्च करेंगे। योजना पर 4800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। चीन से तनाव के बीच उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि हाल में चीन ने अरुणाचल के 11 स्थानों के नाम बदल दिए थे।
वाइब्रेंट विलेज योजना करेंगे लॉन्च
सरकार ने सीमावर्ती गांवों को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया है। केंद्र सरकार ने इसके लिए वाइब्रेंट विलेज योजना की घोषणा की है। अमित शाह यात्रा के पहले दिन सामरिक रूप से महत्वपूर्ण गांव किबिथू पहुंचेंगे और वाइब्रेंट विलेज योजना लॉन्च करेंगे। यह गांव 1962 के चीन युद्ध के थिएटरों में शामिल रहा है।
गृह मंत्री किबिथू गांव में स्वर्ण जयंती सीमा रोशनी कार्यक्रम के तहत 9 सूक्ष्म पनबिजली परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। जबकि मंगलवार को नमती क्षेत्र जाएंगे और वालोंग युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान वे आईटीबीपी परियोनाओं का उद्घाटन करेंगे और जवानों से भी वार्ता करेंगे।
केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए 4800 करोड़ रुपये के केंद्रीय योगदान के साथ वाइब्रेंट विलेज योजना को मंजूरी दी है। योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व सिक्किम तथा केंद्र शासित लद्दाख के उत्तरी सीमा से सटे 19 जिलों के 46 प्रखंडों के 2,967 गांवों का विकास किया जाना है।