पणजी। वास्को-डी-गामा हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस आज सुबह दूधसागर और कारंजोल के बीच पटरी से उतर गई। ट्रेन के प्रमुख हिस्से के अगले पहिए पटरी से नीचे उतर गए। बता दें कि एक बड़ी घटना घटने से टल गई है। घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं आई है। नवीनतम रिपोर्टों के मुताबिक ट्रेन में सवार सभी यात्री और कर्मचारी सुरक्षित हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन का पूरा रेक अप्रभावित था और एआरटी (दुर्घटना राहत ट्रेन) द्वारा दूधसागर की ओर ले जाया जा रहा है। सभी वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं। मंडल रेल प्रबंधक वरिष्ठ अधिकारियों की मंडल टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों ने बताया है कि सभी यात्रियों के लिए पानी और हल्के जलपान की व्यवस्था की गई है। महाप्रबंधक पीके मिश्रा, मुख्य अभियंता आलोक तिवारी, अपर महाप्रबंधक एसपीएस गुप्ता प्रधान, मुख्य सुरक्षा अधिकारी और विभागाध्यक्ष प्रमुख दुर्घटना क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन संख्या 12780 गोवा एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 11098 एर्नाकुलम-पुणे एक्सप्रेस में पैंट्री कार यात्रियों के लिए भोजन और नाश्ते की व्यवस्था कराई जा रही है। हुबली में हेल्प लाइन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं, जो 0836-2363481 और 0836- 2289826 हैं।