नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश की सरकार ने हिंदू आस्था की रक्षा के लिए राज्य के सभी जिलों में मंदिर बनवाने का फैसला किया है। प्रदेश सरकार ने कहा है कि राज्य में करीब 3,000 मंदिरों का निर्माण होगा। आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम कोट्टू सत्यनारायण ने कहा है कि सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी के निर्देश पर हिंदू आस्था की रक्षा और उसके प्रचार के लिए बड़े पैमाने पर मंदिरों का निर्माण करवाया जाएगा। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम का श्री वानी ट्रस्ट प्रत्येक मंदिर के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये का अनुदान देगा। उन्होंने कहा कि शुरू में 1,330 मंदिरों का निर्माण कराया जाएगा। उसके बाद में 1,456 का निर्माण शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायकों के अनुरोध पर 200 और मंदिर बनाए जाएंगे। मंदिरों के निर्माण में स्वयंसेवी संगठनों की भी मदद ली जाएगी।