स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए लगाएं बबल मास्क…

ब्यूटी & स्किन। सही केयर के अभाव में चेहरे से ग्‍लो गायब होने लगता है और हम दोबारा से चेहरे पर ग्‍लो लाने के लिए तमाम तरह की कोशिश करते हैं। इन दिनों इंस्‍टेंट ग्‍लो के लिए कोरियल टेकनीक बबल मास्‍क काफी ट्रेंड में चल रहा है। दरअसल यह एक तरह का क्‍लीनिंग मास्‍क है जो स्किन पोर्स से गंदगी को निकालता है और चेहरे पर नमी बनाता है। इसके इस्‍तेमाल से स्किन पर एंस्‍टेंट ग्‍लो आता है जो स्किन पर कोलेजन सेप्लिमेंट की तरह काम करता है।

बबल मास्‍क के फायदे:-

-इसकी मदद से आप आसानी से चेहरे को स्‍क्रब कर मेकअप को हटा सकते हैं।

-इसके इस्‍तेमाल से त्वचा के रोमछिद्र आसानी से खुल जाते हैं और क्‍लीन होते हैं।

-यह चेहरे के अतिरिक्त सीबम को हटाता है और साफ़ करता है।

-इसके इस्‍तेमालसे पिंपल आदि नहीं होते हैं।

– ब्लैकहेड्स को इसके इस्‍तेमाल से आसानी से साफ किया जा सकता है।

-यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और मॉइस्चराइज करता है।

-दाग-धब्बों और मुंहासों के निशान को कम करता है।

बब मास्‍क का इस तरह करें इस्‍तेमाल:-
क्‍लीन करें:-
सबसे पहले अपनी स्किन को अच्‍छी तरह से साफ कर लें और चेहरे को सुखा लें।

मास्‍क लगाएं:-

अब क्‍लीन फेस पर इस मास्‍क को अप्‍लाई करें और 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर छोड़ दें।

बबल फोम का वेट:-

कुछ देर बाद आप देखेंगे कि फेस मास्‍क धीरे-धीरे बबल बनता जा रहा है। इसे स्किन पर तबतक रखें जब कि ये ड्राई नहीं हो जाते।

मास्‍क हटाएं:-
धीरे-धीरे उंगलियों की मदद से मास्‍क पर मसाज करें। मसाज से फेस मसल्‍स रिलैक्‍स होगा और धीरे धीरे मास्‍क के साथ डर्ट और डेड स्किन भी हटने लगेंगे। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से अच्‍छी तरह साफ कर लें।

सीरम या लोशन:-
अंत में चेहरे पर सीरम लगाएं और जब ये सूख जाएं तो माइश्‍चराइजर लगाकर स्किन केयर फिनिश करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *