अनुच्छेद-370 हटने के बाद पहली बार जम्मू पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत

जम्‍मू-कश्‍मीर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख सरसंघचालक मोहन भागवत अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद पहली बार जम्मू पहुंचे। चार दिवसीय प्रवास के दौरान वह जम्मू में ही रहेंगे। भागवत का जम्मू-कश्मीर का यह दौरा पांच साल बाद हो रहा है। गुरुवार को प्रांत मुख्यालय केशव भवन पहुंचते ही मोहन भागवत ने अस्वस्थ प्रांत संघ चालक ब्रिगेडियर सुचेत सिंह के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की। प्रांत प्रचारक रूपेश कुमार, प्रांत कार्यवाह डॉ. विक्रांत, सह कार्यवाह अवतार कृष्ण ने संघ प्रमुख को संघ की गतिविधियों के अलावा प्रदेश के वर्तमान हालात की जानकारी दी। सरसंघचालक एक अक्तूबर को प्रचारकों की बैठक के अलावा संघ से जुड़े अन्य संगठनों के पदाधिकारियों से बैठक करेंगे। दो अक्तूबर को सर संघचालक जम्मू विश्वविद्यालय के जनरल जोरावर सिंह सभागार में प्रबुद्ध जनों की विचार गोष्ठी को संबोधित करेंगे। सार्वजनिक तौर पर मोहन भागवत का प्रबुद्ध जनों की विचार गोष्ठी को संबोधित करना ही एक मात्र कार्यक्रम प्रस्तावित है। तीन अक्तूबर को भागवत जम्मू कश्मीर में मंडल व बस्ती अनुसार एकत्रीकरण के तहत करीब पचास हजार स्वयं सेवकों को आनलाइन माध्यम से संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *