गुवाहाटी। असम सरकार ने केंद्र से पीएफआई पर तत्काल प्रभाव से पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस मामले मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि सिर्फ हिजाब मुद्दे के कारण ही नहीं, बल्कि उकसावे वाली गतिविधियों और कट्टरपंथ में सीधी भागीदारी की वजह से पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है। उन्होंने हिजाब मुद्दे पर पीएफआई पर जमकर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि हिजाब पहनने को लेकर देश में आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। ऐसे मोदी सरकार से निवेदन है कि पीएफआई पर लगाम लगाई जाए। विध्वंसक गतिविधियों और कट्टरपंथ में उनकी भागीदारी ही संगठन पर सवाल खड़ा करती है।