जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव अक्टूबर तक हो सकते हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आश्वस्त किया कि परिसीमन की प्रक्रिया जल्द पूरी होने वाली है। अगले छह से आठ महीने में विधानसभा के चुनाव होंगे। इसमें किसी प्रकार का कोई संदेह नहीं है।
एक चैनल से बात करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि परिसीमन आयोग अपना काम जल्द पूरा करने वाला है। इसके बाद छह से आठ महीने में विधानसभा के चुनाव होंगे। सूत्रों ने बताया कि विधानसभा चुनाव अमरनाथ यात्रा के बाद कराना ज्यादा मुफीद माना जा रहा है, क्योंकि यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय बल प्रदेश में मौजूद रहेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि भाजपा शोपियां को भी अनंतनाग-राजोरी सीट में मिलाने और सुचेतगढ़ सीट को फिर से बहाल करने के संबंध में सुझाव प्रस्तुत कर चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार 90 सदस्यीय विधानसभा में 47 सीटें कश्मीर और 43 जम्मू संभाग में हैं। राज्य पुनर्गठन अधिनियम के तहत विधानसभा की सात सीटें बढ़ाई जानी थीं, जिसमें आयोग ने छह सीटें जम्मू व एक सीट कश्मीर में बढ़ाने का प्रस्ताव किया है।