नई दिल्ली। कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद ऑस्ट्रेलिया फिर से अपनी सीमाएं पर्यटकों के लिए खोलने जा रहा है। 21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया कोरोना के मद्देनजर सीमाओं पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा रहा है।
कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार को फिर से एक लाख से कम मामले दर्ज किए गए। देश में पिछले 24 घंटों में 83,876 नए मामले सामने आए। आंकड़ों के मुताबिक 895 लोगों की मौत हो गई। देश में संक्रमण दर अब 7.25% पहुंच गई है।
कोरोना की तीसरी लहर में उछाल के बाद अब तेजी से मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना की संक्रमण दर में 45 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई है। यह पिछले सप्ताह से 19% तक ज्यादा है। हालांकि, कोरोना से होने वाली मौतों के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है।