अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से शुभांशु शुक्ला ने इसरो अधिकारियों से की बात, वैज्ञानिक प्रयोग और गतिविधियों की दी जानकारी

Axiom-4: भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, जो वर्तमान में एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर हैं, ने इसरो के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन और अंतरिक्ष एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और पूरी इसरो टीम के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया.

वैज्ञानिक प्रयोग और गतिविधियों की दी जानकारी

इसरो ने बताया कि यह फोन कॉल 6 जुलाई की दोपहर को हुआ था. इस बातचीत में इसरो प्रमुख वी. नारायणन ने शुभांशु शुक्ला का हालचाल पूछा और यह जानना चाहा कि अंतरिक्ष स्टेशन पर कौन-कौन से वैज्ञानिक प्रयोग और गतिविधियां चल रही हैं .

चेयरमैन ने ग्रुप कैप्टन शुक्ला के पृथ्वी पर लौटने के बाद सभी प्रयोगों और गतिविधियों का सावधानीपूर्वक दस्तावेजीकरण करने के महत्व पर बल दिया, क्योंकि इससे भारत के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम, गगनयान के विकास के लिए बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और इनपुट मिलेंगे.

 मिशन से प्राप्त अनुभव और ज्ञान इसकी सफलता

गगनयान कार्यक्रम का उद्देश्य पृथ्वी की निचली कक्षा में मानवयुक्त अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित करने की भारत की क्षमता का प्रदर्शन करना है, और इस मिशन से प्राप्त अनुभव और ज्ञान इसकी सफलता के लिए महत्वपूर्ण होगा. ग्रुप कैप्टन शुक्ला का आईएसएस मिशन इसरो-एक्सिओम स्पेसफ्लाइट समझौते के तहत क्रियान्वित किया गया है.

इसरो के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी की बात

इस फोन कॉल के दौरान इसरो के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे, जिसमें  विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) के निदेशक और मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम प्रबंधन परिषद के अध्यक्ष डॉ. उन्नीकृष्णन नायर, द्रव नोदन प्रणाली केंद्र (एलपीएससी) के निदेशक एम. मोहन, इसरो जड़त्वीय प्रणाली इकाई (आईआईएसयू) के निदेशक पद्मकुमार ईएस, इसरो के वैज्ञानिक सचिव एम. गणेश पिल्लई और एलपीएससी के पूर्व निदेशक एन वेदाचलम शामिल थे.

इसे भी पढ़ें:-हमारे रक्षा क्षेत्र की ओर देख रही दुनिया, DRDO सम्मेलन में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *