आजादी का डिजिटल महोत्सव आज से…
नई दिल्ली। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय आज से देश में आजादी का डिजिटल महोत्सव मनाएगा। यह आयोजन 5 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान पूरे हफ्ते भारत की डिजिटल स्पेस में अर्जित उपलब्धियों को दिखाने वाले आयोजन होंगे। साथ ही भविष्य के लक्ष्यों को हासिल करने का रोडमैप तैयार होगा। मंत्रालय ने रविवार को बयान जारी कर बताया कि इस आयोजन में डिजिटल क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की भावना को भी रेखांकित किया जाएगा।