गैजेट्स। ग्रुरुग्राम की कंपनी beatXP ने अपनी नई स्मार्टवॉच beatXP Vega X को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। beatXP Vega X के अलावा कंपनी ने Marv Super को भी लॉन्च किया है। beatXP Vega X और Marv Super दोनों वॉच को ब्लूटूथ कॉलिंग और कई सारे हेल्थ फीचर्स के साथ लॉन्च किया हैं। इसके अलावा इन वॉच में हार्ट रेट, SpO2 और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे हेल्थ फीचर्स हैं।
Vega X के साथ 1.43 इंच की राउंड फुल टच एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 466X466 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60HZ है। beatXP Vega X के साथ प्रीमियम यूआई और 100+ से अधिक क्लाउड वॉच फेसेज मिलती हैं। Vega X के साथ EzyPairTM टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि इससे आप एक सिंगल टैप से फोन को कनेक्ट कर सकेंगे। इसमें टू ब्लूटूथ बैंड्स हैं जिनमें ब्लूटूथ 5.2 डाटा कनेक्शन के लिए और ब्लूटूथ 3.0 कॉलिंग के लिए है।
वॉटर रेसिस्टेंट के लिए beatXP Vega X को IP68 की रेटिंग मिली है। वॉच के साथ वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट है। इस वॉच में 330mAh की लिथियम बैटरी है जिसे लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा है। beatXP Vega X को आईस सिल्वर और इलेक्ट्रिक ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। beatXP Marv Super के साथ 2.0 इंच की TFT स्क्रीन के साथ पेश किया है। इसे मार्केट की सबसे बड़ी स्क्रीन वाली वॉच भी कहा ज सकता है। इसके स्क्रीन की ब्राइटनेस 560 निट्स है। इसमें भी AI वॉयस असिस्टेंट है। इसे भी वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है।
beatXP Marv Super में 280mAh की बैटरी है जिसे लेकर 7 दिनों के बैकअप का दावा है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग भी है और beatXP Marv Super को भी इलेक्ट्रिक ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। Vega X की कीमत 2,999 रुपये और Marv Super की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है और दोनों वॉच को फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी की साइट से खरीदा जा सकेगा।