ब्यूटी टिप्स। शरीर में खून की कमी पूरी करने के लिए कई लोग डाइट में चुकंदर का सेवन करते हैं। आयरन से भरपूर चुकंदर सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। क्या आप स्किन केयर में चुकंदर के फायदों से वाकिफ हैं? जी हां, अगर आप चाहें तो त्वचा पर चुकंदर के छिलकों का इस्तेमाल करके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने के साथ-साथ पिंक लुक भी कैरी कर सकते हैं।
सुंदर और ग्लोइंग चेहरा पाने के लिए लोग कई नुस्खे आजमाते हैं। हालांकि चेहरे पर गुलाबी निखार हासिल करना बहुत मुश्किल टास्क होता है। लेकिन चुकंदर के छिलकों का इस्तेमाल करके आप इस काम को आसान बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं स्किन केयर में चुकंदर के छिलकों का इस्तेमाल और इसके कुछ फायदों के बारे में।
चुकंदर के छिलकों का फेस पैक :-
फेस के डेड स्किन सेल्स से निजात पाने के लिए चुकंदर के छिलकों का फेस पैक लगाना सबसे अच्छा होता है। ऐसे में चुकंदर के छिलकों को धोकर पानी में भिगो दें। अब पानी का रंग बदलने के बाद इसे छान कर अलग कर लें। इसके बाद पानी में नींबू का रस मिलाएं और फिर फेस पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। अब आधे घंटे बाद साफ पानी से फेस वॉश कर लें। इससे आपकी त्वचा निखरी और चमकदार बनेगी।
चुकंदर के छिलकों का लिप स्क्रब :-
होंठो को सॉफ्ट और पिंक बनाने के लिए आप चुकंदर के छिलकों से बना लिप स्क्रब ट्राई कर सकते हैं। ऐसे में चुकंदर के छिलकों को घिसकर इसमें चीनी मिक्स कर लें। अब इस मिक्सचर हो होंठो पर लगाकर स्क्रब करें। इससे होंठो को डेड स्किन सेल्स खत्म हो जाएंगे। साथ ही आपके होंठ भी गुलाबी और चमकदार दिखने लगेंगे।
चुकंदर के छिलकों का टोनर :-
चुकंदर के छिलकों से आप होममेड नेचुरल टोनर भी बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए रात में सोने से पहले चुकंदर के छिलकों को पानी में भिगो दें। अब सुबह उठने के बाद इस पानी को छानकर स्प्रे बॉटल में भर लें, आपका नेचुरल टोनर तैयार है। नियमित रूप से फेस वॉश करने के बाद चेहरे पर चुकंदर के छिलकों से बना टोनर स्प्रे करें। इससे आपका फेस ग्लोइंग और बिल्कुल फ्रेश नजर आएगा।