Bharat Tex 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में भारत टेक्स-2024 का उद्घाटन किया. बता दें कि यह आयोजन देश में आयोजित होने वाले अब तक के सबसे बड़े वैश्विक कपड़ा कार्यक्रमों में से एक है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और दर्शना जरदोश ने भी हिस्सा लिया.
Bharat Tex 2024: तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज
बता दें कि भारत टेक्स-2024 का आयोजन 26 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक किया जाएगा. प्रधानमंत्री के 5F विजन से प्रेरणा लेते हुए, इस कार्यक्रम में फाइबर, फैब्रिक और फैशन के माध्यम से खेत से लेकर विदेश पर एकीकृत रूप से ध्यान केन्द्रित किया गया है. जो संपूर्ण वस्त्र मूल्य के श्रृंखला को कवर करता है.
Bharat Tex 2024: 5F पर आधारित कार्यक्रम
भारत टेक्स-2024 के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “आज का कार्यक्रम अपने आप में ही बंहद खास है, क्योंकि यह भारत के दो सबसे बड़े प्रदर्शनी केंद्रों, भारत मंडपम और यशोभूमि में एक साथ ही आयोजित किया जा रहा है. आज इस कार्यक्रम में 3000 से अधिक प्रदर्शक और करीब 100 देशों के खरीददार एक साथ इस जुड़े हैं.
Bharat Tex 2024: छोटी पड़ने लगी भारत मंडपम और यशोभूमि
वहीं, इस कार्यक्रम के अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 26 जुलाई 2023 को पीएम मोदी द्वारा इस भारत मंडपम का उद्घाटन किए हुए महज 7 महीने ही हुए हैं और सिर्फ 7 महीनों में, यह जगह और यशोभूमि छोटी पड़ने लगी है. अब, हमें दोनों स्थानों पर चरण 2 को जल्द से जल्द शुरू करने की आवश्यकता है, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े:-PM Modi ने करोड़ों रूपये की सौगात का किया ऐलान, कहा- आज रेलवे के लिए ऐतिहासिक दिन