Bibek Debroy: जाने-माने अर्थशास्त्री और लेखक बिबेक देबरॉय का 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. बिबेक प्रधानमंत्री मोदी के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष भी थें. उन्होंने नई पीढ़ी के लिए सभी पुराणों का अंग्रेजी में आसान अनुवाद भी लिखा है.
2015 में बने थें आयोग के स्थाई सदस्य
बता दें कि जब मोदी सरकार ने योजना आयोग की जगह नीति आयोग ले आई तब देबरॉय को वहां जगह मिली. वहीं, जनवरी 2015 में आयोग के स्थाई सदस्य बने थें और साल 2019 तक इस पद के तहत काम किया. इसके बाद सितंबर 2017 में उन्हें पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद का अध्यक्ष बना दिया गया और फिर बाद में सितंबर 2018 से सितंबर 2022 के बीच उन्होंने इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट के प्रेसिडेंट के रूप में भी काम किया.
इसे भी पढें:-SBI Credit Card का इस्तेमाल करना हुआ महंगा, बैंक ने चार्जेज में किए येबदलाव