नई दिल्ली। इन दिनों ई-स्कूटरों में आग लगने की घटनाएं लागातार सामने आ रही है, जिससे जान-माल का काफी नुकसान हो रहा है। इस गंभीरता को देखते हुए सरकार ने एक जांच कमिटी का भी गठन किया है और निर्माता कंपनियों से ई-स्कूटरों की डिलीवरी रोकने का आग्रह किया था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए Simple Energy ने अपने ई-स्कूटर की डिलीवरी को टाल दिया है।
Simple Energy के संस्थापक और CEO सुहास राजकुमार ने मीडिया को यह बताया कि, ई-स्कूटर की डिलीवरी जून से बढ़ाकर सितंबर के पहले सप्ताह तक कर दिया गया है। वाहनों की डिलीवरी स्थगित करने के लिए कंपनी की तरफ से यह एक “सचेत” कॉल लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि ईवी उद्योग को अगले एक या दो महीनों में मुख्य रूप से बैटरी पैक और टेस्टिंग मानकों से संबंधित नीति में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं और इस कारण से कंपनी उत्पादन के साथ-साथ डिलीवरी में भी देरी करना चाहती है।