नई दिल्ली। दिल्ली के पांच तकनीकी विश्वविद्यालयों में बीटेक में दाखिले के लिए आज तीसरे चरण की घोषणा होगी। 22 से 27 नवंबर तक दाखिला प्रक्रिया चलेगी। इस राउंड में विद्यार्थियों के पास दाखिले के लिए सीमित अवसर है। ऐसे में प्रशासन की ओर से छात्रों को सलाह है कि यदि सीट मिल रही है तो छोड़ें नहीं। जैक के मुताबिक बीटेक दाखिले के लिए छात्र 23 से 26 नवंबर शाम पांच बजे तक फीस जमा करा सकते हैं। फीस के तौर पर छात्रों को एक लाख 12 हजार रुपये का भुगतान करना होगा। छात्रों को 27 नवंबर शाम पांच बजे तक दस्तावेज को अपलोड करने के साथ दाखिला सुनिश्चित करना होगा। हालांकि केवल उन्हीं छात्रों का दाखिला सुनिश्चित होगा जिन छात्रों ने फीस का भुगतान किया होगा। वहीं जिन छात्रों को दाखिला वापिस लेना है वे 23 से 27 नवंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक ले सकते हैं।