नौकरी। बिहार पुलिस में दरोगा की भर्ती निकली बंपर है। जानकारी के लिए बता दें कि बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन की तरफ से सब इंस्पेटरक्टर और सब डिवीजन फायर स्टेशन ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। जिसके तहत बिहार पुलिस के प्रोहिबिशन डिपार्टमेंट में दरोगा के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 जून 2023 है। बिहरी पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 64 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिसमें से 11 सीटें सब इंस्पेक्टर और 53 सब डिवीजन फायर स्टेशन ऑफिसर पद के लिए हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
बिहार पुलिस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार दरोगा पद के लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए। आयु की बात करें तो कम से कम 20 साल और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए। महिलाओं के लिए उम्र सीमा 40 साल है।