CAA Implemented: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लागू कर दिया है. इससे तहत अब तीन देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल पाएगी. इसके लिए पोर्टल (CAA Portal) भी तैयार कर लिया गया है, जिस पर गैर मुस्लिम प्रवासी समुदाय के लोग नागरिकता पाने के लिए आवेदन कर सकेंगे.
पूरी तरह से तैयार है सरकार
2019 के बाद से ही सीएए को लेकर पूरे देश में बहुत बातें और विवाद हुए हैं. लेकिन, अब यह नियम को लागू हो गया है. इसके लिए सरकार द्वारा तैयार पोर्टल पर गैर मुस्लिम समुदाय के लोग नागरिकता पाने के लिए आवेदन कर सकेंगे. सकेगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है.
लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएए को लेकर पहले ही यह बात कही थी कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले लोगों को नागरिकता दी जाएगी. इसके बाद तीन मुल्कों (अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश) के छह गैर मुस्लिम प्रवासी समुदायों के लोगों को भारत की नागरिकता मिलने की राह आसान हो गई है. पोर्टल को लोकसभा चुनाव से पहले लॉन्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- Tamil Nadu: तमिलनाडु में 400 किलो मादक पदार्थ बरामद,तीन म्यांमारी नागरिक समेत सात लोग गिरफ्तार