राजधानी में अधिक प्रदूषण वाली 150 जगहों की हुई पहचान
नई दिल्ली। राजधानी में प्रदूषण से जंग को लेकर दिल्ली तैयार हो रही है। इस बार 150 हॉटस्पॉट की पहचान की गई है, जहां से प्रदूषण पर वार किया जाएगा। पिछले वर्ष इनकी संख्या 13 थी। इस कड़ी में ग्रीन वार रूम के लिए 21 सदस्यीय टीम बनाई है, जो पूरी सर्दी में 24 घंटे सातों दिन काम करेगी। ग्रीन दिल्ली एप के माध्यम से दिल्ली का कोई भी नागरिक प्रदूषण संबंधी शिकायत ग्रीन वार रूम तक पहुंचा सकता है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में एडवांस ग्रीन वार रूम और ग्रीन दिल्ली एप के आईओएस वर्जन के लॉन्च के मौके पर कहा कि पिछली बार 27 हजार शिकायतें मिली थी। इसमें से 23 हजार शिकायतों का निवारण किया गया है। गोपाल राय ने कहा कि पिछले साल ग्रीन दिल्ली एप केवल एंड्रॉयड फोन पर था, लेकिन आज आईफोन (आईओएस) यूजर्स के लिए भी एप को लांच किया गया है। एप दिल्ली के 27 विभाग का संयुक्त प्लेटफार्म है। उन्होंने बताया कि एप पर जितनी शिकायतें आती हैं, उनपर सभी 27 विभागों के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की जाती है। एप को संचालित करने के लिए हर विभाग में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सभी विभाग की तरफ से नियुक्त कुल ढाई हजार लोगों को ग्रीन वार रूम के जरिए ट्रेनिंग दी गई है। उन सभी लोगों का अलग-अलग बैच तैयार किया है, ताकि एप पर आने वाली शिकायतों को दूर कर सकें। पर्यावरण मंत्री के मुताबिक अभी इस पूरे वार रूम को संचालित करने के लिए 21 सदस्यीय टीम बनाई है, जोकि ग्रीन वार रूम से सर्दी में 24 घंटे सातों दिन काम करेगी।